शु़द्ध पारद शिवलिंग (रसलिंग)

Buy

पारा के विधिवत अष्ट संस्कार (श्वेदन, मर्दन, मूर्छण, उत्थापन, पातन, रोदन, नियमन एवं दीपन) पश्चात् तैयार किया गया पारद शिवलिंग उपलब्ध -

कीमत: 38/- रुपये प्रतिग्राम की दर से।

निम्न वजनों में उपलब्ध: 100 ग्राम, 200 ग्राम, 300ग्राम, 500 ग्राम, 1000 ग्राम (यह वजन शुद्ध पारा का है। )
ध्यातव्य:

1. निर्मित शिवलिंग स्वच्छ एवं चमकदार स्वरुप में होगा।

2. इसे गिरने से बचाना होगा। असावधानीवश गिर जाने से यह टूट सकता है।

3. एल्यूमिनियम से इसे दूर रखना होगा।

4. जलहरी की व्यवस्था साईज अनुसार स्वयं करनी होगी। इस हेतु पीतल का, चांदी का अथवा संगमरमर की जलहरी उपयोग कर सकते हैं। चूंकि इसकी उपरी सतह कठोर एवं चमकदार होगी अतः यह स्वर्ण से सामान्यतः प्रतिक्रिया नहीं करेगा फिर भी चूंकि स्वर्ण एवं पारा आपस में संवेदनशील हैं अतः स्वर्ण की जलहरी अनुशंसित नहीं है।

5. पारद शिवलिंग के बाहरी सतह को किसी घर्षण/रगड़ से सुरक्षित रखें।

6. पारद शिवलिंग की सफाई सामान्य सूती कपड़े, नींबू अथवा कोलगेट टूथपावडर से भी कर सकतें हैं जिससे इसकी चमक ज्यादा समय तक स्थिर रह सकती है। सावधानीपूर्वक सुती कपड़े से थोड़ी देर तक रगड़ने पर चमक बढ़ जायेगी। मौसम की आर्द्रता के कारण उसकी चमक पर असर पड़ता है ऐसी स्थिति में स्वयं स्वच्छ कर सकते हैं।

7. पारा से निर्मित शिवलिंग में पारा छोड़कर अन्य कोई भी धातु अथवा केमिकल मिश्रित नहीं है और यह अष्टसंस्कार से शोधित है। अतः इसकी विश्वसनीयता है।

8. पारद शिवलिंग को सुरक्षित पैक में स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पार्सल से प्रेषित किया जायेगा जिसका पोस्टल चार्ज अलग से देय है जो कि वजन अनुसार निर्धारित होगा।

9. सामान्यतः बाजारों में उपलब्ध पारद शिवलिंग पूरी तरह पारा से निर्मित नहीं रहता अतः यदि आप बाजार के पारद शिवलिंग को किसी कागज पर हल्का सा भी रगड़ेंगे तो कागज पर निशान पड़ जाता है जो कि नहीं पड़ना चाहिये। यहां उपलब्ध एवं निर्मित पारद शिवलिंग में यह दोष नहीं मिलेगा। इससे अधिक वजन का आर्डर पर तैयार किया जा सकता है।

10. पारद निर्मित इस शिवलिंग पर ध्यान अथवा त्राटक करने से बहुत शीघ्र लाभ अनुभव कर सकते हैं। इस पारद शिवलिंग पर अभिषेककर्म अथवा पूजन सामग्री चढाने को हम अनुशंषित नहीं करते क्योंकि ऐसा करने पर पारे की चमक पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है अतः स्वच्छतापूर्वक रखते हुए इस पर ध्यानादि कार्य संपादित करेंगे तो बेहतर होगा।